सेना के 600 पैराट्रूपर्स ने आसमान से लगाई छलांग | INDIAN ARMY EXERCISE IN SILIGURI CORRIDOR
2022-03-26 1
भारतीय सेना की एयरबोर्न रैपिड रिस्पांस टीमों के लगभग 600 पैराट्रूपर्स ने 24 और 25 मार्च को एक हवाई अभ्यास में सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास बड़े पैमाने पर ड्रॉप्स को अंजाम दिया। यह चीन की सीमा के नजदीक है।